व्यापार
03-Dec-2025
...


-अब कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वदी सैमसंग और गूगल को कड़ी टक्कर देगा नई दिल्ली,(ईएमएस)। एप्पल ने टेक के मामले में पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। अब एप्पल ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्या को कंपनी में अगला एआई का वीपी नियुक्त किया है। वे जॉन जियान्नांद्रिया की जगह लेंगे, जो मार्च 2026 में रिटायर हो रहे हैं। बता दें गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट में अपनी इंजीनियरिंग क्षमता का लोह मनवा चुके अमर के पर्सनलाइजेशन और मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज के साथ-साथ मशीन लर्निंग रिसर्च और एआई सेफ्टी एंड इवैल्यूएशन जैसे क्रिटिकल एरियाज पर काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया है। कंपनी ने अमर सुब्रमण्या को एआई सेक्शन का नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। अमर का एप्पल में आना एआई के क्षेत्र में रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने गूगल के जेमिनी से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के एआई के लिए काम कर चुके हैं। अब एप्पल एआई फीचर्स में प्रतिद्वंद्वियों जैसे सैमसंग और गूगल को कड़ी टक्कर देंगे। अमर एप्पल के फाउंडेशन मॉडल्स, मशीन लर्निंग रिसर्च तथा एआई सेफ्टी एंड इवैल्यूएशन जैसे क्रिटिकल एरियाज को लीड करेंगे। अमर एप्पल के सॉफ्टवेयर चीफ क्रेग फेडेरिघी को रिपोर्ट करेंगे। उनका काम एप्पल के सीरी को एडवांस बनाना और एप्पल एप्पल इंटेलिजेंस के साथ-साथ पर्सनल एआई फीचर्स सबसे अलग बनाने में मदद करना रहेगा। अमर का करियर एआई की दुनिया का एक जीवंत चैप्टर है। वे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में कॉर्पोरेट वाइस प्रसिडेंट ऑफ एआई थे। यहां उन्होंने कंपनी के एआई स्ट्रैटेजी को मजबूत किया। सिराज/ईएमएस 03 दिसंबर 2025