क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


* देर रात शॉर्ट सर्किट से जली गाड़ी * परिवार वालो ने आग पर पाया काबू कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी-शंकर मंदिर बुधवारी बस्ती में रात एक घर में खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। घर के सदस्यों ने बाल्टी से पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन काफी जल चुका था। यह घटना देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, तभी अचानक आग जलने और धुआं आने की आवाज सुनकर वे कमरे से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगी हुई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग पर लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी। घटना के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की इस घटना की सूचना अभी तक थाने में नहीं मिली है। सूचना मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। 03 दिसंबर / मित्तल