राष्ट्रीय
03-Dec-2025


बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा- तृणमूल ने सभी सीमाएं पार कर दीं नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की प्रतिक्रिया से विवाद खड़ा हो गया है। कल्याण बनर्जी ने कहा है कि पहले जज कम बात करते थे और फैसला सुनाते थे। दरअसल, उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के रोहिंग्या मामले में सुनवाई के बाद आई है। टीएमसी सांसद के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण बनर्जी ने कहा कि सीजेआई की टिप्पणी का जवाब देना हमें शोभा नहीं देता है। वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया हैं, लेकिन हम एक बात बोलें कि जो सब जांच को कोई लूज कमेंट नहीं करना चाहिए। पहले जो हमारी भारतीय न्यायपालिका में जज लोग कम बात करते थे और जजमेंट को जो बोलना है, वो बोलते थे। आजकल जज लोग ज्यादा बात करते हैं टीआरपी बढ़ाने के लिए। जजमेंट नहीं देते हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तृणमूल ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। जब सीजेआई ने कहा कि रोहिंग्याओं के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जा सकता...तो इसपर टीएमसी सुप्रीम कोर्ट पर भी हमला बोल रही है। ममता बनर्जी 2005 से इसका समर्थन कर रही हैं। अब कल्याण बनर्जी ने कहा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की टिप्पणी लूज कमेंट थी... टीआरपी के लिए थी। पूनावाला ने कहा कि यह टीआरपी के लिए नहीं, बल्कि आपके वीआरपी यानी वोट बैंक रेटिंग पॉइंट के लिए थी। उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की थी और पद का मजाक बनाया था...। यह वही तृणमूल है जिसने कहा था कि चुनाव आयोग अगर एसआईआर कराता है, तो चुनाव आयोग को परिणामों का सामना करना पड़ेगा। बता दें मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारत में रह रहे रोहिंग्या के कानूनी दर्जे पर सवाल किया और पूछा कि क्या घुसपैठियों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाना चाहिए जबकि देश के अपने नागरिक गरीबी से जूझ रहे हैं। सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला की पीठ ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए तीखी टिप्पणियां कीं। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि यहां अधिकारियों की हिरासत से कुछ रोहिंग्या लापता हो गए हैं। अब मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। सिराज/ईएमएस 03दिसंबर25 -----------------------------------