परिचितों से मांगे पैसे, पटेल ने स्टेटस लगा किया अलर्ट इन्दौर (ईएमएस) एक साइबर ठगोरे ने सोशल साइट्स पर इंदौर यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित पटेल का फोटो लगा फर्जी अकाउंट बना उनके परिचितों से पैसे मांगे हैं। ठगोरे ने अकाउंट तो सतीश चौधरी के नाम से बनाया लेकिन उस पर फोटो अमित पटेल का लगाया जिससे भ्रम बनाया जा सके। अमित पटेल का फोटो लगा अकाउंट बनाने वाले इस शातिर ठगोरे ने अमित पटेल के परिचितों से दोस्त के एक्सीडेंट के नाम पर पैसे मांगते स्ट्रेचर पर लेटे एक व्यक्ति का फोटो भी अपने अकाउंट पर लगाया है। मामले की जानकारी अमित पटेल को तब चली जब जिनसे पैसे मांगे गए उन्होंने उन्हें काल कर कन्फर्म करते पूछताछ की कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई। मामले का पता चलते ही अमित पटेल ने अपने सोशल अकाउंट पर इसकी जानकारी देते लोगों से उनके नाम पर पैसा नहीं देने की गुजारिश की। अमित पटेल का कहना है कि इंस्टाग्राम पर किसी ने उनके फोटो का इस्तेमाल कर सतीश चौधरी के नाम की प्रोफाइल बनाई है और उसके जरिए उनके परिचित लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। अमित पटेल के अनुसार जब उन्हें इस मामले में परिचितों के कॉल आने लगे तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए। उन्हें लोगों ने कॉल करके पूछा कि पैसों की जरूरत क्यों पड़ गई तो पहले तो वह भी समझ नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें इस बारे में जानकारी लगी। उन्होंने इसके स्क्रीनशॉट भी लोगों से बुलवाए और अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगा लिखा कि उनके फोटो का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर पैसे मांगने की जानकारी सामने आई है। मैं सभी को सचेत करता हूं कि मेरे नाम, मेरी फोटो या किसी भी तरह के मैसेज के माध्यम से अगर आपसे पैसों की मांग की जाती है तो कृपया किसी भी परिस्थिति में पैसे ना भेंजे। ऐसे किसी भी नंबर, प्रोफाइल या लिंक को तुरंत ब्लॉक करें, रिपोर्ट करें और अपने परिचितों को भी जागरूक करें। यह पूरी तरह से फर्जी और धोखाधड़ी का प्रयास है। आनन्द पुरोहित/ 03 दिसंबर 2025