भोपाल(ईएमएस)। श्यामला हिल्स थाना इलाक के कमला पार्क रोड पर बुधवार दोपहर हुए जानलेवा सड़क हादसे में 11वीं के छात्र की मौत हो गई। बताया गया है की एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पू्र्वक कार चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया था। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे फॉर्च्यूनर कार नंबर एमपी04 एचसी 6411 के चालक ने कमला पार्क रोड पर छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घातक चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ने वाहन सहित मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन वहॉ मौजूद लोगो की मदद से पुलिस ने उसे थोड़ी दूरी पर ही वीआईपी रोड पर स्थित चौकी चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन सहित आरोपी को थाने ले गई। मृतक की पहचान आतिफ पिता आसिफ हुसैन (18) निवासी कमला पार्क के रुप में हुई है, वह निजी स्कूल से 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया भेज दिया था। जुनेद / 3 दिसंबर