राष्ट्रीय
03-Dec-2025


करनाल(ईएमएस)। हरियाणा में करनाल के घरौंडा में बुधवार को नेशनल हाईवे- 44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें रॉन्ग साइड से आए एक बेकाबू ट्रक ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी। यह ट्रक बस से टकराकर कार और बाइक को कुचलता हुआ पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी हाउस भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में 2 लोगों की पहचान हुई है। इनमें एक का नाम संजीव और दूसरे का नाम विशाल है। एक एडीसी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर था और एक क्रीड डिपार्टमेंट में काम करता था। बाकियों की शिनाख्त होना बाकी है। विनोद उपाध्याय / 03 दिसम्बर, 2025