क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस) । शहर मे अवैध शराब विक्रय परिवहन एंव प्रतिबंद्ध एंव कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी जी के दिशा निर्देशो पर एंव पुलिस उपायुक्त जोन 4 मयूर खंडेलवाल जी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 मलकित सिंह एंव सहायक पुलिस आयुक्त संभाग बैरागढ़ भोपाल आदित्य राज सिंह ठाकुर के निर्देश में थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब विक्रय करने वाले पर प्रभावी कार्यवाही कर सफलता अर्जित की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/12/2025 को थाना बैरागढ़ पुलिस को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रेल्वे स्टेशन फाटक के पास अवैध शराब विक्रय होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान रेल्वे स्टेशन फाटक के पास दबीश दी गई अमर ठकोरिया पिता कुवंर सिंह ठकोरिया उम्र 32 साल निवासी सीआरपी फाटक रोड़ ए केबिन ब्रिज के नीचे बैरागढ़ भोपाल मिला जिसको मुखबीर कि सूचना से अवगत कराकर घर की तलाशी की सहमती प्राप्त कर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर आरोपी अमर ठकोरिया के घर से देशी मदिरा प्लेन के कुल 60 कार्टुन व देशी मदिरा मसाला के कुल 10 कार्टुन (पेटी) कुल 70 पेटी अवैध शराब मिली आरोपी अमर ठकोरिया के कब्जे से कुल 70 पेटी कीमती 275000/- रूपये की अवैध शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है एंव आरोपी अमर ठकोरिया से उक्त अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है। एंव आरोपी अमर ठकोरिया के विरुद्ध अप क्र 412/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी - अमर ठकोरिया पिता कुवंर सिंह ठकोरिया उम्र 32 साल निवासी सीआरपी फाटक रोड़ ए केबिन ब्रिज के नीचे बैरागढ़ भोपाल निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, उनि सचिन वर्मा, प्र.आर.2999 विवेक शर्मा, प्र आर 2775 नवेन्द्र श्रीवास्तव, आर 3255 संतोष कुमार, आर 4710 निर्मल, आर 3504 सुमित कुमार, आर 3613 अजय तिवारी, आर 1349 सुनील म.आर 4445 रानी, म.आर. 4789 शिवानी की सराहनीय भूमिका रही जुनेद/03 दिसंबर2025