03-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। आयकर विभाग राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, क्षेत्रीय परिसर, भोपाल द्वारा दिव्यांग बच्चों के सपनों में रंग भरने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत पर्पल फेयर-2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान अपर महानिदेशक सृजनी मोहन्ती के कुशल मार्गदर्शन में स पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जागरूकता, समावेशन तथा संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण पर्पल परेड एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की। इसके पश्चात आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिनमें दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, ज्योति स्पेशल स्कूल तथा निदान फाउंडेशन से आए प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा — दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी, जिसने उनकी आत्मनिर्भरता, कौशल-विकास एवं रचनात्मकता को एक सशक्त मंच प्रदान किया और प्रेरणादायक संदेश दिया। अंत में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, क्षेत्रीय परिसर, भोपाल द्वारा सभी प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं एवं उपस्थित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिजॉय कुमार पांडा, डीजी आईटी अन्वेषण भोपाल की उपस्थिति रही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। इस कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी आशीष मोदगिल द्वारा किया गया। आशीष पाराशर, 03 दिसम्बर, 2025