खरगोन/इंदौर (ईएमएस)। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत खरगोन जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों कसरावद (विस क्षेत्र 184) और महेश्वर (विस क्षेत्र 183) ने मतदाताओं के गणना पत्रकों के शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय सीमा से पूर्व पूर्ण कर लिया है। खरगोन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए निर्वाचन टीमों को बधाई दी है। कसरावद ने सुबह 10 बजे और महेश्वर ने दोपहर 2 बजे तक यह कार्य पूर्ण किया। ईआरओ सत्येन्द्र बैरवा के नेतृत्व में कसरावद विधानसभा में 253 मतदान केंद्रों पर 2,43,795 कुल मतदाताओं में से 2,34,426 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया। वहीं, ईआरओ सुश्री पुर्वा मण्डलोई के नेतृत्व में महेश्वर विधानसभा में 2,32,262 कुल मतदाताओं में से 2,22,332 मतदाताओं के गणना पत्रकों को सफलतापूर्वक डिजिटल किया गया। शेष मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए, जिनका गणना पत्रक असंग्रहित रहा। सुश्री मण्डलोई ने इस सफलता का श्रेय जिला निर्वाचन अधिकारी के स्पष्ट निर्देशन और समयबद्ध मॉनिटरिंग को दिया। इस कार्य में बीएलओ, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर्स के अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य नोडल अधिकारियों ने बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी यह कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।