इन्दौर (ईएमएस) लोकायुक्त टीम ने एक ट्रैप कार्रवाई में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीईओ) में पदस्थ बाबू दिनेश भिड़े को रूपए 10000/- रिश्वत लेने के मामले में रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत विभाग में चपरासी के पद से रिटायर हुए कुंवर सिंह बामनिया के पेंशन और अन्य लंबित राशि के भुगतान एवज में मांगी थी जिसकी लोकायुक्त को शिकायत कुंवर सिंह बामनिया के बेटे रंजीत ने की थी। मामला धार जिले के डही विकासखंड का है। और कुंवर सिंह बामनिया सी एम राइस स्कूल डही के चपरासी पद से दिनांक 31.7.2025 को सेवानिवृत हुए थे। रंजीत की शिकायत सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर इन्दौर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते दिनेश भिड़े सहायक ग्रेड 3 लेखा शाखा प्रभारी कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डही को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामले में बताया जा रहा है कि पकड़ाए बाबू दिनेश भिड़े के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसमें उसके द्वारा शिक्षकों के एरियर या अन्य कार्यो के पैसे निकालने या फिर उनके कार्यों को अग्रेषित करने के एवज में लगातार रुपए पैसों की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में उसने चपरासी कुवरसिंह बामनिया के 31 जुलाई 2025 को रिटायर होने पर उनका पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए ₹10000 की राशि रिश्वत के रूप में उनसे मांग की। जिसकी शिकायत उनके बेटे रंजीत द्वारा 28.11.25 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के कार्यालय में जाकर की गई थी। लोकायुक्त टीम के द्वारा शिकायत की सत्यता की जांच करने के उपरांत ट्रेप आयोजित किया गया और दिनेश भिड़े को आवेदक से ₹10000 नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा एवं उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। आनन्द पुरोहित/ 03 दिसंबर 2025