कराची,(ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल से जारी बयान में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेल में बंद इमरान ने आर्मी चीफ जनरल मुनीर पर जमकर भड़ास निकाली है। इमरान ने आरोप लगाया है कि आसिम मुनीर खुद को इंटरनेशनल मुजाहिद (लड़ाका) दिखाने और पश्चिमी समर्थन पाने के लिए जानबूझकर अफगानिस्तान के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं। इमरान खान ने मुनीर को मानसिक रूप से बीमार बताया है, जिसके कारण उनके मुताबिक पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई है और संविधान और कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। इमरान के अनुसार, मुनीर की नीतियों (अफगानों को धमकाना, शरणार्थियों को निकालना, ड्रोन हमले करना) ने अफगानिस्तान के साथ संबंधों को खराब किया है और आतंकवाद के कैंसर को कंट्रोल से बाहर कर दिया है। इमरान खान ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से अकेले कैद में रखा गया है और जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली बुनियादी ज़रूरतें भी छीन ली गई हैं। उन्होंने इसे साइकोलॉजिकल टॉर्चर और टार्चर करार दिया है। यह बयान उनकी बहन डॉ. उज़मा खान से एक महीने से ज़्यादा समय बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात के एक दिन बाद आया है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी पत्नी को फर्जी मामलों में जेल में बंद रखा गया है और वह बहुत ज़्यादा दबाव में हैं। खान ने आरोप लगाया कि उनकी बहन नोरीन नियाज़ी को उनसे मिलने के अपने कानूनी अधिकार की मांग करने पर सड़क पर घसीटा गया। यह बयान इमरान खान द्वारा अपने नाम से जारी किया गया है और सोशल मीडिया पोस्ट (एक्स पर) के माध्यम से साझा किया गया है। इमरान खान ने कहा कि आसिम मुनीर की नीतियां पाकिस्तान के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि मुनीर की नीतियों के कारण आतंकवाद कंट्रोल से बाहर हो गया है। उनका आरोप है कि मुनीर को पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की कोई चिंता नहीं है और वह यह सब पश्चिमी ताकतों को खुश करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुनीर ने पहले अफगानों को धमकाया, फिर पाकिस्तान से शरणार्थियों को निकाला और ड्रोन हमले किए, जिसका नतीजा अब बढ़ते आतंकवाद के रूप में भुगता जा रहा है। इमरान खान ने मुनीर को मानसिक रूप से बीमार आदमी कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुनीर के नैतिक दिवालियापन के कारण पाकिस्तान में संविधान और कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। आशीष दुबे / 04 दिसंबर 2025