० ज्ञापन जलाकर कांग्रेस नेताओं ने किया गुस्से का इजहार ० सीएमडी पर ज्ञापन लिए बिना ही जाने का लगाया आरोप जगदलपुर, (ईएमएस)। कांग्रेस नेताओं ने एनएमडीसी के एमडी पर उनसे चर्चा किए बिना और ज्ञापन लिए बिना ही जाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को यहां एनएमडीसी के महाप्रबंधक का दौरा था. इसे छुपाकर भी रखा रखा गया. इसकी भनक कांग्रेस नेताओं को लगने पर वे एमडी से मिलने तथा नगरनार व बचेली- किरंदुल परियोजना के विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए स्थानीय एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें बताया गया कि एमडी चार्टर्ड प्लेन से जा चुके हैं। इस बात से नाराज कांग्रेसियों ने एमडी को देने गए ज्ञापन की कॉपी एयरपोर्ट के बाहर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया और एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बस्तरियों को नौकरी देने में हील हवाला कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि एनएमडीसी प्रबंधन स्थानीय युवाओं को नौकरी देने में हीला हवाला कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर का लोहा जब इस्तेमाल किया जा रहा है तो नौकरी भी यहीं देना चाहिए न कि आंध्र प्रदेश में. ज्ञात हो कि आर्सलर मित्तल के द्वारा आंध्र प्रदेश में नौकरी देने की बात कही जा रही है, जो किरंदुल से 30 फीसद लोहा पाइपलाइन से बाहर ले जा रहा है। यह रहे विरोध करने में शामिल गुरुवार को जो कांग्रेस नेता एनएमडीसी के एमडी से मिलने गए थे उनमें ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, हेमू उपाध्याय, अनवर खान, बलराम यादव, एस नीला, पार्षद सूर्या पानी, जोएस्टिन भवानी, अफरोज बेगम, कोमल सेना, बी ललिता राव, कमलेश पाठक, विशाल खम्बारी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे। सुधीर जैन/ चंद्राकर/ 4 दिसंबर