अंतर्राष्ट्रीय
04-Dec-2025


वाशिंगटन (ईएमएस)। वैश्विक टेक और कारोबारी जगत के सबसे शक्तिशाली नामों में गिने जाने वाले एलन मस्क का कहना है कि आने वाले 5 से 10 साल में दुनिया तीसरा विश्व युद्ध देख सकती है. मस्क के अनुसार, साल 2030 तक दुनिया किसी बड़े पैमाने के संघर्ष का सामना कर सकती है जो कि संभावित रूप से परमाणु युद्ध का रूप भी ले सकता है. दरअसल एक्स पर हंटर ऐश नाम के एक यूजर ने थ्रेड में लिखा कि जब देशों पर कोई बाहरी दबाव नहीं रहता और देशों के बीच बड़े युद्ध का खतरा कम हो जाता है तो सरकारें भी उतनी गंभीरता से काम नहीं करती है. इसका जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आने वाले 5 या 10 सालों में वैश्विक स्तर पर न्यूक्लियर वॉर होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद मस्क ने आगे कुछ लिखा नहीं और इस बात को लेकर कई सारी संभावनाएं लगाए जाने लगे. इस थ्रेड पोस्ट के बाद से इंटरनेट पर इसकी चर्चा तेज हो गई है. कई लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद इस बात से मस्क इस ओर इशारा करना चाह रहे हैं कि भविष्य में आने वाले संकट को लेकर सभी सरकारों को अपनी कमर कसनी पड़ सकती है. हालांकि इतने उच्च स्तर पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का बयान वो भी तब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन के अधीन सरकारी दक्षता विभाग के रूप में उनके कार्यकाल को देखते हुए उनकी इस टिप्पणी ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. सुबोध/०४-११-२०२५