पानीपत,(ईएमएस)। हरियाणा की पूनम नाम की महिला को अपने ही परिवार और रिश्तेदारों के चार मासूम बच्चों की क्रूरता से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पूनम को सुंदर बच्चों से ईर्ष्या (जलन) होती थी और आरोपी पूनम को लगता था कि परिवार में उससे सुंदर, प्यारा या आकर्षक कोई बच्चा नहीं होना चाहिए। इस मानसिक बीमारी के कारण उसने बच्चों को योजना बनाकर पानी की टंकी, हौद या टब में डुबोकर मार डाला। पूनम ने पहला अपराध (13 जनवरी 2023, सोनीपत) में अपनी ननद की 11 साल की बेटी इशिका को पानी के हौद में डुबोकर मारा। संदेह से बचने के लिए (13 जनवरी 2023) को हत्या का शक खुद पर न आए, इसलिए उसने अपने तीन साल के सगे बेटे शुभम को भी उसी हौद में डुबोकर मार डाला और हादसा बता दिया। इसके बाद दूसरा अपराध (18 अगस्त 2025, मायका) में अपने भाई दीपक की 10 साल की बेटी जिया को रात में उठाकर पशुबाड़े के पानी के हौद में डुबोकर मारा। ताजा और सबसे चौंकाने वाला अपराध (1 दिसंबर, नौलखा गांव) को एक शादी समारोह में अपनी जेठानी की 6 साल की बेटी विधि को छत पर ले जाकर पानी के टब में डुबोकर मार डाला। वहीं जिस जेठानी की बेटी विधि को पूनम ने मारा, वही जेठानी आज पूनम के दो साल के बेटे (जिसका जिक्र कहानी के बीच में है, संभवतः शुभम के बाद हुआ बेटा) को दूध पिलाने और संभालने का काम कर रही है। लगातार बच्चों की इसी तरह मरने की श्रृंखला पर पुलिस को संदेह हुआ। जांच और पुराने मामलों की कड़ियां जोड़ने पर पूनम का गुनाह सामने आया और उसने चारों हत्याओं को कबूल कर लिया। पानीपत एसपी भूपेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूनम ने शुरुआती पूछताछ में चार बच्चों की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि की कि पूनम की मानसिक बीमारी (सुंदर बच्चों से जलन) ही उसके अपराधों का कारण बनी। पहला अपराध (13 जनवरी 2023): सोनीपत के गांव भावड़ में, पूनम ने पहले अपनी ननद की 11 वर्षीय बेटी इशिका को घर के पानी के हौद में डुबोकर मार डाला। फिर, शक से बचने के लिए, उसने अपने 3 वर्षीय बेटे शुभम को भी उसी हौद में डुबोकर मार डाला। उसने इसे हादसा बताया कि शुभम खेलते हुए गिरा और इशिका उसे बचाने में डूब गई। दूसरा अपराध (18 अगस्त 2025): अपने मायके, गांव सिवाह में, पूनम ने अपने भाई दीपक की 10 वर्षीय बेटी जिया को सोते हुए उठाया और पशुबाड़े के पानी के हौद में सिर दबाकर मार दिया। ताऊ द्वारा संदेह जताने पर भी, पूनम की मां ने उसका बचाव किया, और इसे भी हादसा मान लिया गया। तीसरा और अंतिम अपराध (1 दिसंबर 2025): नौलखा गांव में एक शादी समारोह के दौरान, पूनम ने अपनी जेठानी की 6 वर्षीय बेटी विधि को छत पर बने एक बड़े प्लास्टिक के टब में डुबोकर मार डाला। बताया गया है कि विधि की मासूम सुंदरता देखकर पूनम के भीतर पुरानी जलन भड़क उठी थी। आशीष/ईएमएस 05 दिसंबर 2025