नई दिल्ली (ईएमएस)। देश का पहला ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च होने जा रहा है, जो ड्राइवरों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करेगा। सरकार ने संसद में बताया कि यह प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को बेहतर कमाई, अधिक अधिकार और पूरी पारदर्शिता प्रदान करेगा। भारत टैक्सी को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा, जिसमें किसी सरकारी एजेंसी की हिस्सेदारी नहीं है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ऐप के मालिक स्वयं ड्राइवर होंगे। ड्राइवर पूरे 100 प्रतिशत किराए को अपने पास रख सकेंगे, किसी प्रकार का कमीशन या कटौती नहीं होगी और साल के अंत में उन्हें डिविडेंड और मुनाफे में हिस्सा भी मिलेगा। अभी तक दिल्ली और सौराष्ट्र में 51,000 से अधिक ड्राइवर रजिस्टर हो चुके हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐप का सॉफ्ट लॉन्च 2 दिसंबर से दिल्ली और गुजरात में शुरू हो चुका है। एंड्रॉएड ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जबकि आईओएस ऐप जल्द ही आएगा। भारत टैक्सी दोपहिया, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और चारपहिया वाहनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा, जिससे पहली और आखिरी मील की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। प्लेटफॉर्म पर पारदर्शी किराया, लाइव ट्रैकिंग, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, 24गुणा7 कस्टमर सपोर्ट और वेरिफाइड ड्राइवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी की जा रही है। भारत टैक्सी के आने से राइड-हेलिंग मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है, जो यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है मालूम हो कि भारत में राइड-हेलिंग मार्केट लंबे समय से ओला, ऊबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के अधीन रहा है, जहां ड्राइवरों को कमीशन कटौती, अस्थिर आय और पारदर्शिता की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है। लेकिन अब तस्वीर बदलने जा रही है। सुदामा/ईएमएस 05 दिसंबर 2025