व्यापार
05-Dec-2025
...


सेंसेक्स 447, निफ्टी 152 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच ही रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक बढ़कर 85,712.37 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 152.70 अंक ऊपर आकर 26,186.45 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी सरकारी बैंकिंग शेयरों शेयरों में आये उछाल से भी आयी है। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ निफ्टी आईटी 0.90फीसदी , निफ्टी ऑटो 0.74 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.98 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.67 फीसदी और निफ्टी रियल्टी 0.34 फीसदीकी तेजी के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी मीडिया 0.48 फीसदी और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, एलएंडटी, एमएंडएम, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे थे। वहीं बीईएल, सनफार्मा, ट्रेंट, ) और एचयूएल के शेयर गिरे। आरबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की ओर से ब्याज दरों में कटौती से रेपो रेट 0.25 फीसदी कम होकर 5.25 फीसदी हो गई है। इससे बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। लार्जकैप की तरफ मिडकैप शेयरों में भी आज तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 294.80 अंक बढ़कर 60,594.60 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 100.10 अंक ऊपर आकर 17,507.75 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले। आज सुबह सेंसेक्स 85,125.48 पर शुरुआत की, जो पिछले बंद 85,265.32 के मुकाबले नीचे था। वहीं निफ्टी ने 25,999.80 पर शुरुआत की और हल्की गिरावट के बाद 26,023.85 का ऊपरी स्तर तथा 25,985.35 का निचला स्तर छूकर फिर 26,000 के आसपास स्थिर दिखाई दिया। है। ए‎शियाई बाजार- एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार में गिरावट रहीहे। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी, एएसएक्स 200 में 0.17 फीसदी की गिरावट आई, जबकि जापान का निक्केई 225 1.36 फीसदी टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी नीचे ही रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की नीतियों को लेकर सतर्क बने हुए हैं। अमेरिकी बाजार- अमे‎रिकी बाजार में गुरुवार को मिश्रित कारोबार हुआ। एसएंडपी 500 में 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज हुई, नेस्डेक कम्पो‎जिट 0.22 फीसदी चढ़ा, जबकि डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.07 फीसदी नीचे आया। गिरजा/ईएमएस 05 दिसंबर 2025