नई दिल्ली (ईएमएस)। बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का कहना है कि वर्तमान टैक्स संरचना मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट पर भारी असर डाल रही है। वर्तमान में 350सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जबकि 350सीसी से ऊपर की बाइक्स पर 40 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। इस विभाजित टैक्स व्यवस्था के कारण भारी इंजन वाली बाइक्स काफी महंगी हो जाती हैं और ग्राहकों के लिए खरीदना मुश्किल हो जाता है। रॉयल एनफील्ड का मानना है कि 350सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर भारी टैक्स लगाने से बाजार सिकुड़ सकता है। कंपनी का तर्क है कि यूनिफॉर्म टैक्स रेट लागू होने से इस श्रेणी की लोकप्रिय बाइक्स, जैसे 450सीसी और 650सीसी मॉडल्स की कीमत कम होगी और उनकी बिक्री में तेजी आएगी। कंपनी का कहना है कि जीएसटी में कटौती से मांग बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा और भारत दुनिया का सबसे उभरता हुआ मिड-साइज मोटरसाइकिल हब बन सकता है। रॉयल एनफील्ड का यह भी कहना है कि वर्तमान उच्च टैक्स दर के कारण भारतीय बाजार में निवेश घटने का खतरा है और इससे अंतरराष्ट्रीय कंपनियां फायदा उठा सकती हैं। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, अगर 40 प्रतिशत जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत किया जाता है, तो 350 सीसी से ऊपर की बाइक्स की कीमत 20,000 से 60,000 रुपये तक कम हो सकती है, जिससे बिक्री में उल्लेखनीय उछाल संभव है। सुदामा/ईएमएस 05 दिसंबर 2025