व्यापार
05-Dec-2025
...


- सेंसेक्स ने 85,125.48 पर शुरुआत की, निफ्टी 25,999 पर खुला मुंबई (ईएमएस)। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले। वैश्विक संकेतों के मिश्रित रुझान और घरेलू स्तर पर नीति संबंधी अनिश्चितता ने शुरुआती कारोबार को सीमित दायरे में रखा। सेंसेक्स ने 85,125.48 पर शुरुआत की, जो पिछले बंद 85,265.32 के मुकाबले नीचे था। दिलचस्प रूप से इंडेक्स अपने शुरुआती स्तर से न तो ऊपर जा सका और न ही नीचे, तथा हाई और लो दोनों 85,125.48 के स्तर पर ही दर्ज किए गए। यह दर्शाता है कि शुरुआती मिनटों में बाजार भागीदार किसी भी बड़े दांव से बचते दिखाई दिए। निफ्टी 50 ने 25,999.80 पर शुरुआत की और हल्की उठापटक के बाद 26,023.85 का ऊपरी स्तर तथा 25,985.35 का निचला स्तर छूकर फिर 26,000 के आसपास स्थिर दिखाई दिया। प्री-ओपन सेशन में आईटी, ऑटो और उद्योग से जुड़े शेयरों में मजबूती ने बाजार को शुरुआती सपोर्ट दिया। एचसीएल टेक, इंफोसिस, मारुति, बीईएल और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर हरे निशान में खुले, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक वैश्विक टेक रुझानों और घरेलू नीति अपेक्षाओं के बीच बड़ी आईटी और ऑटो कंपनियों पर भरोसा बनाए हुए हैं। इन सेक्टरों में आया सकारात्मक रुझान बाजार की धारणा को मजबूत करता दिखा। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाइटन, एनटीपीसी और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों ने शुरुआती कमजोरी दिखाई। इन स्टॉक्स में 0.07 से 0.56 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। ऊर्जा, कंज्यूमर और टेलीकॉम सेक्टर में हल्की बिकवाली दर्शाती है कि निवेशक मुनाफावसूली करते हुए जोखिम कम करना चाहते हैं। इस बीच ‎गिफट निफ्टी फ्यूचर्स 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,177 पर ट्रेड कर रहे थे, जो एक स्थिर लेकिन सुस्ती की ओर संकेत देता है। ए‎शियाई बाजार- एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार शुक्रवार को कमजोर रहे। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी, एएसएक्स 200 में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि जापान का निक्केई 225 1.36 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी नीचे ही रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की नीतियों को लेकर सतर्क बने हुए हैं। अमेरिकी बाजार- अमे‎रिकी बाजार में गुरुवार को मिश्रित कारोबार हुआ। एसएंडपी 500 में 0.11 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज हुई, नेस्डेक कम्पो‎जिट 0.22 प्रतिशत चढ़ा, जबकि डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.07 प्रतिशत गिर गया। निवेशक रोजगार से जुड़े नए आंकड़ों और आर्थिक संकेतकों का विश्लेषण कर रहे हैं, वहीं अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने सेंटिमेंट को टिकाए रखा। सतीश मोरे/5 ‎दिसंबर ---