व्यापार
05-Dec-2025
...


- सोना 1,29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,79,268 रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजारों में शुक्रवार को कीमती धातुओं के वायदा कारोबार की शुरुआत मिश्रित रुख के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जहां सोने के वायदा भाव में कमजोरी देखने को मिली, वहीं चांदी की शुरुआत तेज रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही रुझान देखने को मिला—सोना दबाव में और चांदी मजबूती के साथ कारोबार कर रही है। सोने का वायदा भाव लगभग 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 182 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,897 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,30,078 रुपये था। सोना दिन के दौरान 1,29,897 रुपये का उच्च स्तर और 1,29,809 रुपये का निचला स्तर छू चुका था। इस वर्ष सोना अब तक 1,31,699 रुपये का उच्चतम स्तर बना चुका है। दूसरी ओर, चांदी के वायदा भाव में मजबूत तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी का मार्च कॉन्ट्रेक्ट 1,362 रुपये की बढ़त के साथ 1,79,500 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,78,138 रुपये था। इस समय यह 1,79,292 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी ने दिन का 1,79,549 रुपये का उच्च और 1,79,268 रुपये का निचला स्तर दर्ज किया। इस साल चांदी का सर्वोच्च स्तर 1,84,743 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुक्रवार को चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिली, जबकि सोना दबाव में रहा। कॉमेक्स पर सोना 4,239.50 डॉलर प्रति औंस पर खुलने के बाद 4,227.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। चांदी 57.56 डॉलर प्रति औंस पर खुली और मामूली तेजी के साथ 57.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वर्ष 2024 में सोना 4,398 डॉलर, जबकि चांदी 59.61 डॉलर प्रति औंस का उच्च स्तर बना चुकी है। सतीश मोरे/5 ‎दिसंबर ---