राज्य
05-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भारी भरकम बिजली का बिल देने वाले स्मार्ट मीटरों ने पूरे राज्य की नाक में दम कर दिया है। लोग परेशान हो रहे हैं। इस आशय का प्रश्न आज मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आखिरी दिन उठा। कांग्रेस विधायक विक्रम भूरिया ने प्रश्नकाल में मामला उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार दावा करती है कि प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में सरप्लस है, फिर ऐसा कौन सा कारण है जिसके चलते मप्र सरकार बिजली की खरीदी कर रही है। इस पर मंत्री तुलसी सिलावट ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात सही है कि 2024-25 में 74 और 2025-26 51 करोड़ युनिट बिजली खरीदी है। इस पर विधायक भूरिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब इतना सबकुछ है तो बिजली क्यों खरीदी। चलिए खरीदी सो खरीदी लेकिन राज्य की जनता को बिजली के नाम पर भारी भरकम बिल थमाए जा रहे है। घर घर स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं जिसके कारण बहुत ज्यादा बिल आने लगे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। इस पर मंत्री सिलावट ने कहा कि जहां भी बिल ज्यादा आ रहे हैं कोई समस्या या शिकायत है आप अलग से बता देना हम ठीक करा देंगे। जहां तक शिकायतों का सवाल है तो जिला स्तर पर शिकायत निवारण समिति बनाई गई है जो समाधान करती है। उज्जैन लैंड पूलिंग का मामला उठा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने उज्जैन में लैंड पूलिंग स्कीम के अंतर्गत किसानों की जमीन लिए जाने का मामला उठाया। जवाब में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है। इसका निराकरण होना तय है। जल्द ही इसका पत्र उज्जैन के प्रशासन तक पहुंच जाएगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। वीरेंद्र/ईएमएस/05दिसंबर2025