राज्य
05-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। आपत्तिजनक बयान के मामले में 26 दिनों से फरार चल रहे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक अमित बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ देवेन्द्र नगर, कोतवाली सहित 12 राज्यों में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें देवेन्द्र नगर थाने से कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया में जुटी है। अनुमान है कि कोर्ट में पेशी के दौरान अमित बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। अमित बघेल की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट और थाने के बाहर जुटने लगे। समर्थक छत्तीसगढ़ महतारी और अमित बघेल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कोर्ट परिसर और थाने के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है तथा बाहरी जिलों से आए समर्थकों को रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए मामले की आगे की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 दिसम्बर 2025