* क्राइम ब्रांच में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज * आरोपियों में एक परिवार के पति-पत्नी और बेटा भी शामिल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की विंड्स एंड वेव्स एवं बोट क्लब इकाई में प्रबंधक अरविंद शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुरूप समेत पांच लोगों के खिलाफ खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा समेत तीन लोग भी शामिल है। सभी ने मिलकर 80.81 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पर्यटन विकास निगम के दोनों कर्मचारियों ने मिलीभगत कर फर्जी बिल और कोटेशन लगाकर हेराफेरी की और निगम को चपत लगाकर खुद को लाभ पहुंचाया। सामान खरीद के नाम पर यह ठगी की गई। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दंडोतिया (56) ने शिकायत की थी। इस पर क्राइम ब्रांच ने पर्यटन विकास निगम लिमिटेड भोपाल के विंड्स एण्ड वेव्स एवं बोट क्लब इकाई के निगम कर्मचारी इकाई प्रबंधक अरविन्द शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुरूप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। * यह है मामला मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिकायत में बताया कि निगम के विंड्स एंड वेव्स एवं बोट क्लब इकाई के प्रबंधक अरविंद शर्मा और क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुरूप ने मेसर्स श्री गणेश ट्रेडर्स एवं आदित्य एंटरप्राइस की प्रोपराइटर देबयानी मुखर्जी, मेसर्स सिद्धिविनायक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आदित्य मुखर्जी और संजय मुखर्जी के साथ मिलकर षड़यंत्र एवं धोखाधड़ी कर 80.81 लाख रुपए के बिल एवं कोटेशन तैयार कर ठगी की है। आरोपियों ने पर्यटन निगम से 22.37 लाख रुपए हासिल कर चपत लगाई है। भेजे गए माल की कीमत 10.97 लाख रुपए थी। इस प्रकार आरोपियों ने सांठगांठ कर पर्यटन विकास निगम को 11.41 लाख रुपए की वित्तीय हानि पहुंचाई है। शेष राशि के बिल एवं कोटेशन में अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए आरोपियों ने स्वयं वेरीफिकेशन कर 32 बिल भुगतान के लिए पेश किए। यह बिल 15 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच पेश किए गए। इसका कुल भुगतान 80.81 लाख पेश किया। आरोपियों में शामिल संजय मुखर्जी, देवजानी मुखर्जी का पति और आदित्य का पिता है। तीनों कोलार इलाके में रहते हैं जुनेद / 5 दिसंबर