क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडब्लूडी विद्यालय में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर विद्यालय में रखे कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। बताया जा रहा हैं की चोर जब चोरी कर रहा था उसकी सारी हरकत विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा सिविल लाइन पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय के अंदर पहुंचा और सारे अलमारी की तलाशी लेते हुए कुछ कीमती सामान को पार कर दिया। अगले दिन विद्यालय प्रबंधन को जब चोरी का आभास हुआ। तो इसकी सूचना तत्काल सिविल लाइन पुलिस को दी, आपको बता दे की उक्त विद्यालय में आधा दर्जन से अधिक बार चोरी हो चुकी है। 05 दिसंबर / मित्तल