05-Dec-2025
...


-लोकसभा के बीजेपी सांसद ने विश्व प्रसिद्ध इमारत पर उठाए सवाल नई दिल्ली,(ईएमएस)। मुगल बादशाह शाहजहां के प्यार की निशानी ताजमहल फिर चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने ताजमहल को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। चाहर ने सदन में कहा कि दुनिया की शान ताजमहल, आगरा के युवाओं और उद्योगों के लिए ‘अभिशाप’ बनता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सांसद चाहर ने आगरा से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ताजमहल की खूबसूरती भले ही विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन वह शहर के विकास में बाधा बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ताज ट्रेपेजियम जोन और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के कड़े नियमों के कारण आगरा में उद्योग स्थापित करना असंभव हो गया है, जिससे नए रोजगार पैदा नहीं हो पा रहे हैं। चाहर ने ऐसा दावा किया है कि टीटीजेड और एनजीटी की वजह से आगरा में न उद्योग लग पाते हैं, न फैक्ट्रियां। आगरा का नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। चाहर ने कहा कि ताजमहल भले ही एक वैश्विक पहचान रखता हो, लेकिन स्मारक के आसपास लागू नियम शहर की औद्योगिक ग्रोथ को सीमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताजमहल की खूबसूरती आगरा के युवाओं के लिए श्राप बन गई है, क्योंकि इन प्रतिबंधों के चलते नए कारखाने, उद्योग और निर्माण कार्यों पर रोक लग जाती है। सांसद चाहर ने आगरा की एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी और उत्तर भारत में उसकी स्ट्रेटेजिक लोकेशन का जिक्र करते हुए कहा कि शहर में बेहद संभावनाएं हैं, बशर्ते नए क्षेत्रों में विकास की अनुमति दी जाए। इसके लिए उन्होंने आगरा में एक आईटी हब स्थापित करने की मांग की, ताकि ताजमहल की सुंदरता भी सुरक्षित रहे और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हों। सिराज/ईएमएस 05दिसंबर25