05-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां वासु कोचिंग के संचालक वासुदेव चंद्रा (56) ने अपने ही कोचिंग सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। कोचिंग सेंटर के स्टाफ ने वासुदेव को फांसी पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके की जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वासुदेव ने पारिवारिक विवाद को अपनी मौत की वजह बताया है। पुलिस सुसाइड नोट की भाषा और संदर्भ की विस्तृत जांच कर रही है। शैलेन्द्र नगर निवासी वासुदेव चंद्रा लंबे समय से रायपुर में कोचिंग सेंटर चला रहे थे। शांत स्वभाव और सीधी जीवनशैली के कारण छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान थी। सुबह तक वे सामान्य दिखे और दिनभर की कक्षाओं की प्लानिंग भी की थी, जिससे उनका यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला है। पुलिस अब हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। कोचिंग सेंटर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के समय किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। मृतक के परिजनों से भी विस्तृत बयान लिए गए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 दिसम्बर 2025