क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके में बीती देर रात मिक्सचर मशीन ने बाइक सवार जिम ट्रेनर कौ रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूलतः छतरपुर जिले का रहने वाला महेन्द्र कुशवाहा यहां पढ़ाई करने के साथ ही एक जिम में ट्रेनर की नौकरी करता था। उसके एक दोस्त की भोपाल में परीक्षा थी, जिसके चलते वह दोस्त ट्रेन से भोपाल आ रहा था। बीती रात करीब 11 बजे महेन्द्र अपने दोस्त को लेने के लिए बाइक से निकला था। भेल इलाके में गुरूद्वारे के सामने वाले चौराहे से गुजरते समय तेज रफ्तार मिक्शर मशीन ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अन्य वाहन चालको ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महेन्द्र को इलाज के लिये अस्पताल पहुचायां लेकिन डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनो को सूचना दे दी गई है, उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया जायेगा। फिलहाल पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 5 दिसंबर