* रात को दालान में सोते समय धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट * पत्नी और सास सो रही थी कमरे में * संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के गुनगा क्षेत्र में स्थित ग्राम पिपलिया कदीम में बुधवार रात एक किसान की धारदार हथियार से हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। वारदात के समय गांव में बिजली गुल थी, मृतक किसान घर के आंगन में सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी और सास घर के अंदर कमरे में सो रही थी। रात करीब 11 बजे के आवाज आने पर पत्नी ने बाहर निकलकर देखा तो उसे पति खून से लथपथ हालत में पड़ा नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बापूलाल लोधी (55), ग्राम पिपलिया कदीम में रहते थे, वह खेती-किसान के साथ ही और भैंसों को चराने का काम करता है। उनकी गांव में दो एकड़ जमीन है। उनका घर गांव से थोड़ी दूरी पर खेत में बना है। घर में पत्नी और सास रहते है। बापूलाल की चार बेटियों और एक बेटा है, बेटियों की शादी हो चकी है, वहीं बेटा करीब चार महीने से दुष्कर्म के मामले में विदिशा जेल में बंद है। इन दिनो बापूलाल की एक बेटी पति से विवाद के बाद उनके पास ही रह रही है। उनकी पत्नी और सास बुधवार रात खाना खाकर सो गए थे। बापूलाल घर के बाहर बने आंगन में सो रहे थे। रात 11 बजे करीब उनकी पत्नी को कुछ आवाज आई, उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बापूलाल पलंग पर सदिंग्ध हालत में पड़े नजर आये। उन्होनें फौरन ही दामाद को फोन कर बुला लिया। जमाई ने देखा तो उनका गला कटा हुआ देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेजते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर हत्या की है। जॉच में सामने आया है की बापूलाल चाहते थे की उनकी बेटी पति के साथ जाकर रहे लेकिन बेटी पति के पास नहीं जाना चाहती थी। प्रारभिक जॉच के आधार पर अधिकारियो का अनुमान है, कि किसान की हत्या आपसी या पारिवारिक रजिंश के चलते की गई है। और परिवार के साथ ही नजदीकी लोग संदेह के दायरे में है। पुलिस ने संदेहियो पूछताछ शुरु कर दी है, और जल्द ही हत्काकांड का खुलासा किये जाने का दावा किया जा रहा है। जुनेद / 5 दिसंबर