05-Dec-2025
...


* सुसाइड से पहले गर्लफ्रेंड से विवाद की बात आई सामने भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में रहकर निजी अस्पताल में मेल नर्स की नौकरी कर रहे युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सकेा, लेकिन परिवार वालो का आरोप है कि, खुदकुशी से पहले उसका अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक मूल रूप से शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला 26 वर्षीय छोटू पुत्र कमल राजपूत थाना इलाके के कृषक नगर करोंद में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहते हुए निजी अस्पताल में मेल नर्स की नौकरी करता था। उसने भोपाल से ही बीयूएमएस की पढ़ाई की थी। बताया गया है की गुरुवार रात उसका दोस्त किसी काम से बाहर चला गया, इसी बीच छोटू राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। घर की छानबीन में पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने जॉच के लिये उसका मोबाइल फोन जब्त किया है। मृतक के भाई दीपक का कहना है की गुरुवार शाम को उसकी छोटू से फोन पर बात हुई थी। इसके चंद घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना मिली। भाई का आरोप है कि भाई छोटू ने एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। और आखिरी बार भी उसकी उसी लड़की से फोन पर बात हुई। दीपक का कहना है कि रूम पार्टनर ने उसे बताया है, कि जब वह घर से निकला था, तब छोटू उसी युवती से कॉल पर बात कर रहा था। उसकी मौत की सूचना के बाद युवती ने उसके दोस्त को मैसेज किया है, जिसमें उसने उसके संबंध में किसी को भी न बताने की बात लिखी है। उसी लड़की की प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने जान दी है। वहीं पीएम के बाद परिवार वाले शव को अंतिम संस्कार के लिये गांव लेकर चले गए। पुलिस का कहना है, कि मृतक के मोबाइल फोन की जांच कराई जाएगी। वहीं उसके परिजनो और रुम पार्टनर के डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। जुनेद / 5 दिसंबर