भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया था इलाके में बीती दोपहर एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे पर नजर पड़ते ही परिजनों ने तुरंत ही फंदे से उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है की फिलहाल खुदकुशी का सही कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती छानबनी में सामने आया है कि युवती की मां ने काम न करने की बात पर उसे फटकार लगा दी थी, अनुमान है कि इसी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाई है। पुलिस के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सूखी सेवनिया में रहने वाले मनोज मैथिल निजी काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी पलक मैथिल (19) बीते साल 12 वीं कक्षा में फेल हो गई थी। इस साल उसने पढ़ाई नहीं की। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे परिजनों को पलक का शरीर अंदर वाले कमरे में लकड़ी की म्याल पर साड़ी की फाल से बने फंदे पर लटका नजर आया। जॉच टीम का कहना है की घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। वहीं परिजनों ने शुरुआती जॉच में बताया है की काम न करने को लेकर मां ने उसे थोड़ी फटकार लगाते हुए कह दिया था कि पढ़ाई नहीं कर रही तो घर के काम ही कर लिया कर। आगे की जॉच में पुलिस परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही सही कारणो का पता चलेगा और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 5 दिसंबर