- फरियादी की दोस्त ने तीन लोगों ने साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) में चेयरमैन बनवाने का झांसा देकर एक इंजीनियर को उसके ही दोस्त ने तीन लोगों ने साथ मिलकर 15 लाख की चपत लगा दी। इतना ही नहीं आरोपियो ने अपने एक साथी को लिफ्ट टैक्निशियन को फर्जी आईबी अफसर बनकर उसका वेरिफिकेशन कराने दिल्ली से भोपाल भी भेज दिया। शिकायत मिलने पर मिसरोद पुलिस ने जॉच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सागर कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय आशीष कुलश्रेष्ठ क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर हैं। वहीं मुख्य आरोपी आमोद कुमार पाठक भी इंजीनियर हैं, दोनों के बीच खासी दोस्ती हैं। पीड़िता का आरोप है कि आमोद ने उससे कहा कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में चेयरमैन का पद खाली है। इस पोस्ट पर वह उसकी नियुक्ति करवा सकता है। इसके लिए उसे दिल्ली चलना होगा। करीबी संबध होने पर पीड़ित को उसकी बात पर भरोसा था, उसने हामी भर दी, और उसकी बात मानकर दिल्ली चला गया। वहॉ आमोद ने आशीष की मुलाकात नवीन सिंह से कराते हुए उसे मिनिस्ट्री का अफसर बताया। तीनो के बीच चेयरमैन बनवाने के लिए 15 लाख रुपए में डील तय हुई। इसके बाद आमोद और आशीष भोपाल लौटकर आए, जहां आशीष ने दोस्त के खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। आशीष को बताया गया कि अब आईबी उसका वेरिफिकेशन करेगी। उनके पास अशफाक आलम नाम के व्यक्ति का फोन आया, कि वह आईबी से हैं, और उनका वेरिफिकेशन करेंगे। संदेह होने पर आशीष और उसके दोस्त शैलेंद्र ने अशफाक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आशीष की शिकायत पर अशफाक आलम, नवीन सिंह और आमोद पाठक के खिलाफ आईटी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 5 दिसंबर