बुरहानपुर (ईएमएस)। - नगर निगम बुरहानपुर की कायाकल्प योजना के अंतर्गत फरवरी 2024 में पंडारोल चौराहे से राजपुरा गेट तक सीसी रोड का निर्माण कार्य नगर निगम के द्वारा कराया गया था लेकिन इसकी गुणवत्ता को लेकर राजपुरा वार्ड के पार्षद एहफ़ाज़ मुज्जूमीर के द्वारा एक शिकायत नगर निगम को फरवरी 2024 में करते हुए कहा गया था कि रोड का निर्माण घटिया हुआ है तथा कुछ ही समय में रोड की परतें सुधडना शुरू हो गई है जिस पर जांच की गई तो शिकायत सही पाए जाने पर अब इस रोड को उधेड़कर पुनः नए रोड का निर्माण पांडुमल चौराहे से राजपुरा गेट तक किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने पार्षद मुज्जू मीर पहुंचे उन के साथ पार्षद अजय बाला पूरकर ने भी इस रोड की निर्माण की गुणवत्ता को देखा उन्होंने मौके पर निर्माण करने वाली टीम और इंजीनियर से चर्चा कर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया ज्ञात होकी नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा है कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन रोड का निर्माण करने से नगर निगम को लाखों का चूना लगा है। ईएमएस / 05 दिसम्बर 25