क्षेत्रीय
05-Dec-2025


- सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, छुट्टी के दिन दिया गया घटना को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। हाईसिक्युरिटी जोन विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र के दौरान पार्किंग क्षेत्र से चंदन के पेड़ काटकर चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों ने देखा कि पार्किंग क्षेत्र में लगे चंदन के पेड़ों में से एक पेड़ को पूरी तरह कटा पाया। साथ ही दो अन्य चंदन के पेड़ों पर भी आरी चलाने के निशान मिले हैं। अज्ञात बदमाशों ने चंदन का पेड़ काट तो दिया लेकिन उसे लेकर नही जा सके। विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, और पुलिस उसी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में अरेरा हिल्स थाना पुलिस का कहना है की बुधवार को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी के चलते स्थानीय अवकाश था। इस कारण सदन में भी छुट्टी थी। इसी दौरान चोरों ने पेड़ काटने की घटना को अंजाम दिया। विधानसभा सचिवालय से मिली शिकायत पर अरेरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जुनेद / 5 दिसंबर