- इंदौर में किया था दुष्कर्म, वहॉ मिली 20 साल की जेल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के जहॉगिराबाद थाना इलाके में साल 2014 में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी संतोष पटेल उर्फ हरि मेहरा को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) कुमुदिनी पटेल की कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिव्या शुक्ला और नवीन श्रीवास्तव ने पैरवी की। जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष ने इंदौर में भी एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में उसे इंदौर कोर्ट से 20 साल की सजा हुई थी। जानकारी के अनुसार घटना 25 जून 2014 की जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। सागर जिले की रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ भोपाल आई थी। घटना वाले दिन उसकी मां काम ढूंढने बाहर गई हुई थी, और वह घर पर अपने भाई के साथ थी। इसी दौरान आरोपी, दोनों को मां के पास छोड़ने का बहाना करते हुए अपने साथ रायसेन लेकर गया। वहॉ आरोपी ने पीड़िता के भाई को दूसरी जगह छोड़ दिया और नाबालिग को अपने दोस्त के घर ले जाकर वहां उसे 4-5 दिन जर्बदस्ती बंधक बनाकर रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर इंदौर आ गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उसे इंदौर के घर में 5 साल तक बंधक बनाकर रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसका मकान पहली मंजिल पर था। 4 नवंबर 2019 को पीड़िता ने नीचे रहने वाले कुछ लोगों को सागर जाने की बात करते हुए सुना। आरोपी इसी दौरान सामान लेने बाहर निकला था और दरवाजा खुला था। मौका पाकर पीड़िता सागर जाने वाले लोगो के पीछे -पीछे जाकर बस में बैठ गई। 5 नवंबर को पीड़िता सागर स्थित अपने घर पहुंची वहां उसने परिजनों को सारी बात बताई। परिजन उसे 8 नवंबर 2019 को ही भोपाल लेकर पहुंचे और जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। * इदौर जेल में बंद रहने के दौरान भोपाल पुलिस ने की थी गिरफ्तारी गौरतलब है कि आरोपी संतोष पटेल उर्फ हरि मेहरा ने भोपाल से अगवा कर लाई पीड़िता के उसके चुंगल से फरार होने के 4 दिन बाद इंदौर में 7 साल की एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था। किशोरी उसके घर के पास रहती थी। आरोपी ने उससे पास की दुकान से दूध का पैकेट लाने के लिए कहा। उसकी बात मानकर जब किशोरी दुकान की और जा रही थी, तभी आरोपी भी उसके पीछे दुकान तक पहुंच गया और पीड़िता का अपहरण कर सागर लेकर आ गया। सागर में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को आरोपी कही और लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसके ममेरे भाई-बहन गांव जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे। उन्होंने पीड़िता को अनजान आदमी के साथ देख उन्होंने आरोपी को पकड़कर इंदौर पुलिस के हवाले किया था। इंदौर में पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद पकड़े जाने पर इंदौर पुलिस ने 8 नवंबर 2019 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी की तलाश के दौरान भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर सेंट्रल जेल में बंद है। इसके बाद भोपाल पुलिस ने 18 नवंबर 2019 को आरोपी की इंदौर सेंट्रल जेल से गिरफ्तारी दिखाई थी। जुनेद / 5 दिसंबर