वाशिंगटन (ईएमएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे के बीच अमेरिका से बढ़ी खबर आ रही है। अमेरिकी हाउस पैनल 10 दिसंबर को भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेगा। बैठक 10 दिसंबर को होगी। बैठक का आयोजन हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी की साउथ और सेंट्रल एशिया पर सब-कमेटी करेगी। जबकि अध्यक्षता मिशिगन से सांसद बिल ह्यूजेंगा करने वाले है। इस महत्वपूर्ण बैठक का विषय अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप: एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा। बैठक में विशेषज्ञ/विश्लेषक के रुप में जेफ स्मिथ (हेरिटेज फाउंडेशन में एशियन स्टडीज सेंटर के डायरेक्टर), ध्रुव जयशंकर (ओआरएफ अमेरिका के कार्यकारी निदेशक)। समीर लालवानी (यूनाइटेड स्टेट्स के जर्मन मार्शल फंड में इंडो-पैसिफिक प्रोग्राम के सीनियर फेलो) शामिल हो रहे है। चर्चा के संभावित विषय में भारत का रक्षा आधुनिकीकरण है। अमेरिका के साथ बढ़ती सैन्य साझेदारी और तकनीकी सहयोग पर विचार-विर्मश होगा। इसके अलावा क्षेत्रीय कूटनीति पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में इंडो-पैसिफिक में नियम-आधारित व्यवस्था को मजबूत करना भी इस बैठक का मुख्य एजेंड़ा है। महत्वपूर्ण तकनीकों, समुद्री सुरक्षा और सप्लाई-चेन को मजबूत बनाना। यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच बदलते रक्षा, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करेगी और आईसीईटी (महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकी पहल) के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और डिफेंस इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में बढ़े हुए सहयोग के संदर्भ में महत्वपूर्ण है। इस घोषणा का समय इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने के समय हुई है। आशीष दुबे / 05 दिसंबर 2025