नई दिल्ली,(ईएमएस)। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता सागरिका घोष ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देते समय पश्चिम बंगाल के बारे में सदन को “भ्रमित” किया है। बता दें सीतारमण ने गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र की पूरी सहायता के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास को नुकसान पहुंचाया है। वित्त मंत्री के जवाब के विरोध में सदन से बहिर्गमन करने के बाद संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए सागरिका ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” बताया। उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्यसभा में हमने संवैधानिक लोकतंत्र की हत्या, संसदीय लोकतंत्र की हत्या देखी। केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के जवाब में वित्त मंत्री ने बार-बार बंगाल के बारे में सदन को भ्रमित किया, बार-बार बिना सबूत और बिना प्रमाण के बयान दिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन व्यवस्था का प्रश्न उठाना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई। सिराज/ईएमएस 05दिसंबर25