05-Dec-2025
...


गुना अशोकनगर रोड़ नगऊखेड़ी तिराहा रेलवे फाटक के बीच हुई 20 लाख रूपये लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा गुना (ईएमएस) थाना शाढौरा जिला अशोकनगर मे दिनांक 03.12.2025 को गुना अशोकनगर रोड़ नगऊखेड़ी तिराहा रेलवे फाटक के बीच शाढौरा मे हुई फरियादी नीरज साहू पिता भगवान सिंह साहू उम्र 33 साल निवासी नईसराय रोड़ शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर के साथ चार अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा 20 लाख रूपये लूट की थी जिस पर से थाना शाढौरा मे अपराध क्रमांक 298/25 धारा 309 (6) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी एवं लूटा गया मशरूका बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10,000 रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया एवं एसडीओपी श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम निरीक्षक सुनील सिकरवार थाना शाढौरा, निरीक्षक रवि प्रताप चौहान, निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा महिला थाना, उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा थाना देहात, उपनिरीक्षक पूनम सैलर थाना कचनार, उपनिरीक्षक मसी खान, सउनि संजय गुप्ता सायवर सेल अशोकनगर को लगाया गया। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र विकसित किया गया । तकनीकी संसाधनो एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राजा पुत्र रामसिंह भदौरिया निवासी भरसा बाबडी शाढौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसने स्वयं आरोपी शिवा उर्फ शिवकुमार पुत्र कमलसिंह रघुवंशी निवासी ग्राम बारमहू हाल आरोन, जसरथ उर्फ सोनू मीना पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम केशोपुर थाना कुंभराज, गोलू उर्फ राहुल पुत्र छतरसिंह मीना निवासी ग्राम उमरिया चक्क थाना कुंभराज एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ दिनांक 03.12.2025 को गुना अशोकनगर रोड नगऊखेडी तिराहा रेल्वे फाटक के बीच 20 लाख रूपये की लूट की घटना स्वयं की निशादेही व प्लानिंग के तहत मोटर साईकिलों से आकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी राजा भदौरिया को गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ कर घटना मे लूटा गया माल मसरूका एवं शेष आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही लूट मे शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटा गया माल मशरूका बरामद किया जावेगा। (सीताराम नाटानी ईएमएस)