कोण्डागांव, (ईएमएस)। महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनपद पंचायत कोंडागांव में जेंडर रिसोर्स सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। जेंडर रिसोर्स सेंटर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं समुदाय के सभी वर्गों को लैंगिक अधिकारों, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका से संबंधित जानकारी तथा सहायता प्रदान करना है। यह केंद्र महिलाओं के लिए परामर्श सेवाएं, कौशल विकास प्रशिक्षण, विधिक जागरूकता, घरेलू हिंसा, निरोधक सहायता तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जेंडर रिसोर्स सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में समानता और सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रहे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/05 दिसंबर 2025