क्षेत्रीय
05-Dec-2025


बैतूल (ईएमएस)। शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल में शुक्रवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर भोपाल के अधिकारियों द्वारा उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पारंपरिक रोजगार के साथ-साथ उद्योग की स्थापना, स्टार्टअप और कौशल आधारित स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया। एमएसएमई भोपाल के इंजीनियर श्री देवेंद्र कुमार परोरा श्री सुबोध कुमार ने छात्राओं को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, उद्यम पंजीयन, मार्केट सर्वे, वित्तीय सहायता, बैंकिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग तकनीकी सहित उद्यमिता से जुड़े अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया। श्री परोरा ने बताया कि व्यवसाय की नींव केवल पूंजी पर नहीं, बल्कि योजना, कौशल, आत्मविश्वास, मार्केट की समझ और प्रबंधन क्षमता पर आधारित होती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का कौशल ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है, जो व्यवसाय शुरू करने में निर्णायक की भूमिका निभाती है। छोटे स्तर पर शुरू गया किया गया व्यापार भी निरंतर सुधार एवं प्रयास से बड़े उद्योग का स्वरूप ले सकता है। सही बिजनेस आइडिया का चयन, मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं ग्राहक संतुष्टि व्यवसाय की सफलता होती है। श्री सुबोध कुमार द्वारा मार्केट डिमांड और ग्राहक समूह की पहचान, कम पूंजी में व्यवसाय शुरू करने के तरीकों के साथ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन सहित सरकारी योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताया। संस्था प्राचार्य अजीश पंद्रे ने कहा कि उद्यमिता कार्यशाला से प्रशिक्षणार्थी तकनीकी रूप से मजबूत बनते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी श्री रेवाशंकर पंडाग्रे, श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनीता पाटिल सहित समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। ईएमएस / 05/12/2025