क्षेत्रीय
05-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | पुराने जिला कोर्ट भवन के पास स्थित गिरिराज मंदिर का 41वां स्थापना - दिवस समारोह 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर मंदिर प्रागंण में आचार्य राम शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा छह दिसंबर की शनिवार से शुरू होगी। वार्षिकोत्सव में पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ फूल बंगला भी सजाया जाएगा | मंदिर के प्रधान पुजारी मनोज बुधौलिया ने बताया कि कथा के पहले दिने श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ अचलेश्वर मंदिर से बने सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी। जो कि घोड़ा के चौका होते हुए मंदिर पहुंचेगी। कथा के मुख्य यजमान परीक्षित मधु नरेश तलुजा है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ छह से 12 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक चलेगी। 13 दिसंबर को हवन, पूर्ण आहुति एवं ब्राह्मण भोज के साथ विसर्जित होगी।