क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


- विश्व मृदा दिवस पर स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी थीम पर हुआ आयोजन शिवपुरी (ईएमएस)। भाकृअनुप-कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन 9 जबलपुर एवं निदेशालय विस्तार सेवाएं रा.वि.सिं.कृ.वि.वि, ग्वालियर के निर्देशानुसार 5 दिसम्बर 2025 को विश्व मृदा दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार के निर्देशन में किया गया। विश्व मृदा दिवस के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2025 के लिए तय की गई थीम स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी पर विचार गोष्ठी, प्रतियोगिता सह व्याख्यानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा, विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत पिपरसमां के सरपंच हक्के धाकड़ रहे। विश्व मृदा दिवस पर कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के रावे छात्रों एवं आस्था एग्रीकल्चर एकेडमी से आए सुनील धाकड़, संचालक शैलेन्द्र वर्मा के समन्वय में आये आस्था एग्रीकल्वर एकेडमी कृषि छात्र-छात्राओं एवं कृषकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि राकेश शर्मा द्वारा अपने उद्बो धन में मृदा को भूमि मों का जो दर्जा है उसके बारे में विस्तार से बतलाते हुए प्राकृतिक खेती ग्राम समृद्धिः स्वेदशी वस्तुओं का उपयोग और गांव का पैसा गांव में शहरों का पैसा भी गांव में आये ऐसी कृषि उद्यामिता के बारे में कृषकों एवं कृषि छात्रों को समझाया। विशिष्ठ अतिथि हक्के धाकड द्वारा प्राकृतिक खेती की शुरूवात स्वंय के द्वारा करने और सभी किसान बंधुओं को कुछ क्षेत्र से करने का आवाहान भी किया। कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती के नोडल अधिकारी डॉ एम.के.भार्गव द्वारा प्राकृतिक खेती क्यों, कहा और कैसे करने एवं शिवपुरी जिले की मिटट्टी, फसल पद्धति तथा विविधिता विषय पर पावर पांइट के माध्यम से व्याख्यान दिया और जिज्ञासाओं को समाधान किया। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला विख शिवपुरी से आये प्रयोगशाला प्रभारी योगेन्द्र शर्मा एवं सहयोगी नरेन्द्र कौरव द्वारा भी मिट्टी नमूना संग्रहण, परीक्षण तकनीक एवं रिपोर्ट विश्लेषण पर जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य और पर्यावरण हितेषी कृषि तकनीकियो पर कृषि छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मृदा थीम पर प्रथम, द्वितीय एवं सांत्वना पुरूस्कार भी किये गये। कार्यक्रम में कुल 80 से अधिक सहभागिता रही। वहीं प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मी एवं रावे छात्रों द्वारा कराया गया। आयोजन में सहभागिता के साथ डॉ प्रशान्त कुमार गुप्ता, डा नीरज कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह एवं सतेन्द्र गुप्ता की भी सक्रिय भागीदारी रही। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/05/12/2025