क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में वल्लभ भवन के पास स्थित बस्ती में रहने वाले 15 साल के दसवीं के छात्र द्वारा बीती दोपहर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुरुआती जॉच में आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार मृतक कृष्णा अंबेडकर स्कूली छात्र था। उसके पिता ऑटो चलाते हैं, वहीं मॉ घरों में काम करने जाती है। किशोर की एक बहन और एक भाई है। बताया गया है की गुरुवार दोपहर को वह स्कूल से वापस घर आया इस दौरान जहॉ उसके माता-पिता अपने-अपने काम पर गये हुए थे, वहीं बहन भी ट्यूशन के लिये गई हुई थी, और भाई भी घर से बाहर था। इस दौरान घर में अकेले रहे किशोर ने फांसी लगा ली। बाद में जब उसकी मॉ घर आई तो उसे बेटे कृष्णा का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। आासपास के लोगो की मदद से तुरंत बेटे को उतारकर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को देर रात मिली, जिस पर पुलिस ने कारणो की जॉच शुरु कर दी है। जॉच टीम का कहना है की परिवार वालो के साथ ही उसके स्कूल में पढ़ने वाले करीबी दोस्तो से भी पूछताछ की जायेगी जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणो का पता चल सकेगा। जुनेद / 5 दिसंबर