क्षेत्रीय
05-Dec-2025
...


कलेक्टर ने सुरक्षा मानकों एवं कारखाना नियमों का पालन करने के दिये निर्देश मंडी औद्यागिक क्षेत्र की सड़क निर्माण के दिये निर्देश सीहोर(ईएमएस)। कलेक्टर बालागुरू के. ने गुरुवार को ग्राम धाबीखेड़ी स्थित लायन इंडिया फेब्रिक, सीहोर मंडी आद्योगिक क्षेत्र फ्लोर मिल एवं नमकीन फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन इकाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं, प्रबंधन तथा श्रमिक सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और मशीनों के सुरक्षित संचालन से संबंधित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएँ और मशीनों की नियमित मेंटेनेंस समय-समय पर की जाए। साथ ही, उद्योग परिसर में साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सभी उद्योगों से अपेक्षा है कि वे गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करें, ताकि औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोजगार एवं स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिले। कलेक्टर बालागुरू के. ने प्रबंधन को आवश्यक सुधारात्मक कदम समय पर उठाने के निर्देश दिए और उद्योग में श्रमिक हितों एवं सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनुराग वर्मा तथा प्रबंधक मनीष आलावा एवं उद्योगों के संचालक उपस्थित थे। उद्योग महाप्रबंधक को यह दिये निर्देश कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा सीहोर मंडी औद्योगिक क्षेंत्र के निरीक्षण के दौरान नाली एवं पुलिया का निर्माण हो गया है। सड़क की स्थिति खराब होने पर कलेक्टर ने जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा को सड़क बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औद्यागिक विकास के लिय आधार भूत संसाधनों का होना जरूरी है। द्रुत आवागमन के लिये सड़कों का बेहतर स्थिति मे होना जरूरी है। सड़को की समय-समय पर मरम्मत कराई जाना चाहिये। विमल जैन, 05 दिसम्बर, 2025