अयोध्या(ईएमएस)। अयोध्या में हनुमान गढ़ी के संत महेश दास को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। संत का कहना है कि रात 2:45 बजे आश्रम के कमरे की जाली काटकर अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका और भाग गए। उस वक्त मैं कमरे में जमीन पर ही सो रहा था। आग जैसे ही मेरे बिस्तर तक पहुंची, मुझे गर्मी का एहसास हुआ। अचानक मेरी नींद खुली। देखा तो पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और अंदर आग लगी थी। मैंने भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। आवाज सुनकर शिष्य पहुंचे। आधे घंटे में पानी और बालू से आग बुझाई। तब तक कंबल और बाकी सामान जलकर राख हो चुका था। मैंने फोन करके पुलिस को बुलाया। कुछ लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं। मैं बच गया, नहीं तो मर जाता। विनोद उपाध्याय / 05 दिसम्बर, 2025