राष्ट्रीय
05-Dec-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद के अनोखे इंटरैक्टिव कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की 9वीं आवृत्ति जनवरी 2026 में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों के लिए 1 दिसंबर से 11 जनवरी 2026 तक https://innovateindia1.mygov.in पर ऑनलाइन एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने प्रश्न प्रधानमंत्री को संबोधित करने का अवसर मिलेगा। एनसीईआरटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए चुनिंदा प्रश्नों को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एनसीईआरटी की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शालाओं को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर #PPC2026 का उपयोग करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी और स्कूल अपने पोस्टर, क्रिएटिव वीडियो आदि बनाकर भी पोस्ट कर सकते हैं। इनमें से चयनित वीडियो को MyGov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। ‘परीक्षा पे चर्चा-2026’ में अधिकतम संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राज्य की सभी शालाओं, अभिभावकों और विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश शासनाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षण अधिकारियों को दिए गए हैं। जिले की गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 6 से 12 की शालाओं के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। शालाओं को अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। सतीश/05 दिसंबर