हैदराबाद(ईएमएस)। दुबई से हैदराबाद आ रही एमिरेट्स फ्लाइट ईके526 को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद उसकी हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हालांकि, जांच के बाद यह खबर झूठी निकली। दरअसल, इमिरेट्स फ्लाइट ईके526 ने दुबई से सुबह 3:51 बजे उड़ान भरी थी। उसे हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे उतरना था। इसके एक घंटे में पहले सुबह 7:30 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट के ईमेल पर फ्लाइट में बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। प्रोटोकॉल के तहत विमान को आइसोलेट किया गया। यात्रियों और बैगेज की जांच हुई और स्निफर डॉग्स व फायर टेंडर्स तैनात किए गए। इससे एक दिन पहले भी मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट्स को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें से एक को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। विनोद उपाध्याय / 05 दिसम्बर, 2025