राज्य
05-Dec-2025


रांची(ईएमएस)। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना पर बैठे और आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की बकाया पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति के शीघ्र भुगतान की मांग की। उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। कल राज्यपाल महोदय को भी ज्ञापन सौंपा गया है। श्री महतो ने कहा कि दो वर्षों से आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है और सरकार को कोई चिंता नहीं। गरीब किसान मजदूर परिवार से आने वाले छात्र पार्ट टाइम जॉब कर खर्चा निकाल रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का मइयां योजना की राशि जुटने में पसीना छूट रहा है। राज्य सरकार का खजाना खाली है और वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कर्मवीर सिंह/05दिसंबर/25