ग्वालियर ( ईएमएस ) । इंडिगो एयरलाइंस की भारी अव्यवस्था के कारण पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में उद्योगपति, व्यापारी एवं छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को परेशानी पैदा हुई है और उनमें तीव्र आक्रोश हो गया है। सैकड़ों यात्रियों की यात्राएं अव्यवस्थित हो गई हैं। उन्हें अपनी यात्रा में तनावपूर्ण और अत्यंत अव्यवस्थित परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। देशभर में बड़े पैमाने पर फ्लाईट कैंसिलेशन, घंटों की देरी और यात्री प्रबंधन की पूरी तरह नाकामी से ग्वालियर के व्यापारी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि बीते 2 दिन से ग्वालियर के सैकड़ों यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करना पड़ी। 2 दिन से ग्वालियर-दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल हुईं, इस कारण व्यापारियों को मीटिंग, सेमीनार और जो आवश्यक कार्य थे वह निरस्त करने पड़े। घंटों बॉम्बे एयरपोर्ट पर ग्वालियर के यात्री फंसे रहे। उन्हें शारीरिक कष्ट हुआ और अनेक कमिटमेंट छोड़ना पड़े। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल जी के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा, जिसमें हवाला दिया गया है कि इंडिगो की व्यापक विफलता की जांच कराई जाये, सभी प्रभावित यात्रियों के लिए अनिवार्य मुआवजा दिया जाये और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियामक उपाय बनाये जायें, सभी एयरलाइंस में यात्री अधिकारों का कड़ा प्रवर्तन हो। राष्ट्रीय संगठन मंत्री जैन ने कहा कि इंडिगो का व्यवहार यात्री अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और संकट के दौरान एयरलाइंस का रवैया उदासीन और असंवेदनशील और बिल्कुल लापरवाह रहा। उन्होंने कहा कि यह केवल एयरलाइंस की समस्या नहीं यह जनता के अधिकारों का मुद्दा है। कृपया सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे।