राज्य
05-Dec-2025


:: भोपाल ने सागर को फॉलो-ऑन देकर फँसाया; ग्वालियर और जबलपुर ने रखा 300+ का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य :: :: इंदौर ने रीवा पर 168 रनों की निर्णायक बढ़त ली, नर्मदापुरम् ने शहडोल के दोहरे शतक का दिया करारा जवाब :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-संभागीय अंडर-23 टूर्नामेंट, परमानंदभाई पटेल ट्रॉफी में युवा प्रतिभाओं का जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला। यह ट्रॉफी राज्य चयन समिति के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्टर के रूप में कार्य करती है, जहाँ से भविष्य के रणजी खिलाड़ी चुने जाते हैं। लीग राउंड के तीसरे दिन बल्लेबाजों ने क्रिकेट प्रेमियों को दंग कर दिया, पहले तीन दिन में (तीसरे दिन की समाप्ति तक) इन मुकाबलों में कुल 12 शतक लगे हैं। इस तूफानी बल्लेबाजी के चलते, भोपाल ने सागर को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया, इंदौर ने रीवा पर निर्णायक बढ़त ली, जबलपुर और ग्वालियर ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जबकि नर्मदापुरम् ने शहडोल के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब चार दिवसीय मैचों के अंतिम दिन रोमांचक नतीजों की झड़ी लगने की पूरी संभावना बन गई है। :: मेज़बान इंदौर का डबल अटैक : आयम वर्मा ने 168 रनों की बड़ी लीड दी :: इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम ने रीवा के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। रीवा के 258 रनों के जवाब में, इंदौर के आयम वर्मा ने 133 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें सोहम पटवर्धन (73) और अंश बागड़िया (66) का बेहतरीन साथ मिला, जिसके दम पर इंदौर ने 426 रन बनाकर 168 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल की। इंदौर के अन्वेश चावला (4 विकेट) ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। रीवा अब मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। :: ग्वालियर की चुनौती : चंबल को 313 रनों के मुश्किल पहाड़ पर चढ़ाया :: इंदौर में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला भी बेहद रोमांचक मोड़ पर है। ग्वालियर ने दूसरी पारी में 203 रन बनाकर चंबल के सामने 313 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। चंबल के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रोहित राजावत और दूसरी पारी में सोमू सिंह सिकरवार (4 विकेट) के दम पर ग्वालियर को रोका गया। अब चंबल को आखिरी दिन जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना होगा। :: भोपाल की तिहरी आंधी : सागर को फॉलो-ऑन के चक्रव्यूह में फंसाया :: राजधानी में, मेजबान भोपाल ने इस दिन की सबसे बड़ी पारी खेली। तनिष्क यादव (99), प्रणव मिश्रा (111) और शिवांश चतुर्वेदी (103) की बदौलत टीम ने 557 रन बनाए। सागर की टीम साहजदीप बत्रा (127) के शतक के बावजूद तनिष्क यादव (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 329 रन पर सिमट गई और फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर हुई। सागर फॉलो-ऑन खेलते हुए दबाव में है। :: परिहार का दोहरा शतक; नर्मदापुरम् का मजबूत पलटवार :: रतलाम में, शहडोल के कार्तिक परिहार ने दोहरा शतक (215 रन) जड़ा और गेंदबाजी में भी 5 विकेट लिए। लेकिन नर्मदापुरम् ने उनकी चुनौती का जबरदस्त जवाब दिया। नर्मदापुरम् के माधव शर्मा (182* रन) और आदर्श दुबे (116 रन) की शतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उधर, उज्जैन में जबलपुर ने वरुण तिवारी (152) और हर्ष मंगलाणी (114) के शतकों से 347 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है, जहाँ उज्जैन ने 5 विकेट गंवा दिए हैं। कल का दिन न केवल इन मैचों का परिणाम तय करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि कौन से युवा सितारे जल्द ही सीनियर राज्य टीम के दरवाजे खटखटाएंगे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025