क्षेत्रीय
05-Dec-2025


जबलपुर (ईएमएस) । जबलपुर रायपुर इंटरसिटी जो डोंगरगढ़ से होकर चलती है, उसका नामकरण आचार्यश्री विद्यासागर के नाम पर करने रेलमंत्री को पत्र लिखेंगे। यह घोषणा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर में पंच कल्याणक के मंच से की। इससे पूर्व जैन समाज की ओर से मांग रखी गई थी कि चूंकि डोंगरगढ़ आचार्यश्री विद्यासागर की समाधि स्थली है, अत: ट्रेन का नाम उनके नाम से होना चाहिए। जैन समाज को इससे प्रसन्नता होगी। इस पर मंत्री सिंह ने साफ किया कि यह राज्य नहीं केंद्र के अधिकार क्षेत्र का मामला है। फिर भी इस सिलसिले में शीघ्र हो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखूंगा। एस जे/05 दिसंबर2025