:: दत्तात्रेय जयंती समारोह में की घोषणा; घाट निर्माण और गुरुकुल स्थापना सहित लोकहित के कार्य संकल्प का उद्देश्य :: इंदौर (ईएमएस)। श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर हनुमंत साधक राजगुरु महाराज ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह 10 अप्रैल 2026 से तीन दिवसीय भू-समाधि लेंगे। इस अवधि के दौरान आश्रम परिसर में सात दिवसीय रामकथा और सतत भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह घोषणा स्वयं राजगुरु महाराज ने गुरुवार को दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पिपलिया लोहार, शिवनगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं खेड़ापति आश्रम परिसर में आयोजित विशाल भंडारे और सम्मान समारोह के मौके पर की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मीडियकर्मी, समाजसेवी और विभिन्न मठ-मंदिरों के साधु-संत उपस्थित थे, जिन्होंने इस संकल्प का समर्थन किया। :: संकल्प के पीछे लोकहित और धर्म स्थापना का उद्देश्य :: समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर राजगुरु जी महाराज ने कहा कि भू-समाधि के संकल्प के पीछे उद्देश्यों की एक व्यापक श्रृंखला जुड़ी है। महाराज ने स्पष्ट किया कि इन उद्देश्यों में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण, घाटों का विकास, लोकहित में विभिन्न विकास कार्य और एक गुरुकुल की स्थापना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि यह साधना पूरी तरह से जन कल्याण और धर्म के उत्थान के लिए समर्पित होगी। :: प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित गणमान्यजनों का सम्मान :: आयोजित सम्मान समारोह में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री कर्दम ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु का सतत मार्गदर्शन हमें जीवन में सद्पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अतिथियों का स्वागत बीडी तिवारी एवं संजय अग्रवाल ने किया। समारोह में दिलीप राजपाल, मनदीप सिंह बाजवा, राकेश यादव, ग्राम शिवनगर की सरपंच दुर्गा अशोक जरिया, अरुण पांडेय सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। आभार विजय पाटीदार ने व्यक्त किया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025